उत्तराखंड में मौसम फिर बिगड़ गया है। मैदान में हालांकि धूप खिली है लेकिन शीतलहर ने बेहाल किया हुआ है। वहीं पहाड़ी इलाकों में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद ठंड में काफी इजाफा हुआ है। मंगलवार को हल्द्वानी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। लोग ठंड को मौत की वजह मान रहे हैं। वहीं बेस अस्पताल का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
उधर, मौसम केंद्र ने अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि शाम के समय कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में बर्फबारी की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
उधर, मौसम केंद्र ने अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि शाम के समय कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में बर्फबारी की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल तेज बारिश और भारी बर्फबारी का अनुमान नहीं है। अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में ही बारिश व बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि राजधानी दून और आसपास के इलाकों में ज्यादातर दिन धूप खिली रहेगी। कुछ समय के लिए बादल छाने और बारिश होने का अनुमान है।
गौरीकुंड हाईवे आवाजाही के लिए खुला
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड बाजार से एक किमी पहले चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया था। सुबह इसे खोल दिया गया है। बारिश के कारण मार्ग पहले से संवेदनशील बना हुआ था।
गौरीकुंड हाईवे आवाजाही के लिए खुला
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड बाजार से एक किमी पहले चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया था। सुबह इसे खोल दिया गया है। बारिश के कारण मार्ग पहले से संवेदनशील बना हुआ था।